Bihar Pension Ekyc Online 2025 : Bihar Pension eKYC New Portal : बिहार पेंशन ekyc के लिए नया पोर्टल शुरू, यहाँ से करे ऑनलाइन

 



Bihar Pension Ekyc Online 2025 :- बिहार समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत किसी भी पेंशन योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों का KYC करवाना अनिवार्य है | ऐसे में पेंशन के लाभार्थियों के ऑनलाइन KYC को लेकर नया लिंक जारी कर दिया गया है | इस नए लिंक के माध्यम से बहुत ही आसानी से ऑनलाइन KYC कर सकते है | कौन-कौन सी योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों का KYC करवाना अनिवार्य है |

Bihar Pension Ekyc Online 2025 आप किस प्रकार से ऑनलाइन KYC कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है | अगर आप भी ऑनलाइन के माध्यम से KYC करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन के माध्यम से KYC करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Pension Ekyc Online 2025 : Overviews
Post NameBihar Pension Ekyc Online 2025 : Bihar Pension eKYC New Portal : बिहार पेंशन ekyc के लिए नया पोर्टल शुरू, यहाँ से करे ऑनलाइन
Post Date06/12/2025
Post TypeSarkari Yojana
Update NameOnline EKYC
EKYC ModeOnline
Official Websiteelabharthi.bihar.gov.in

Bihar Pension Ekyc Online 2025

लाभार्थी कुछ से अपना ekyc नहीं कर सकते है | अगर आप पेंशन योजना का लाभ लेते है और अपना KyC करवाना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी CSC केंद्र पर जाना होगा | वहां जाते समय आपको अपने साथ आधार कार्ड एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज लेकर जाने होंगे | जिसके बाद CSC केंद्र संचालक के द्वारा आपका EKYC कर दिया जायेगा |



Bihar Pension Ekyc Online 2025 : जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए पंचायत स्तर पर चलाया जायेगा अभियान

आपको बता दे की दिसम्बर में समज कल्याण विभाग हर जिले में पंचायत स्तर तक अभियान चलाया जायेगा | इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है | जिसका मतलब है की वर्ष के अंतिम में सभी पेंशनधारको को जीवन प्रमाण पत्र दाखिल करना अनिवार्य है |


Bihar Pension Ekyc Online 2025 : इन सभी योजनाओ के पेंशन धारको को जमा करना होगा जीवन प्रमाण पत्र


बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के तरफ से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत छह प्रकार की पेंशन योजनाओ का लाभ दिया जाता है, जिसके नाम निचे विस्तार में दिए गये है | तो अगर आप इनसे में से किसी भी पेंशन योजना का लाभ लेते है तो आपको अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा |



  • इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना
  • मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना
  • इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना
  • लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
  • इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन योजना
  • बिहार नि:शक्तता पेंशन योजना

Bihar Pension Ekyc Online 2025 : क्यों जरुरी है KYC करवाना

बिहार समाज कल्याण विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की पेंशन योजना का लाभ लेते है तो आपको अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा | अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपको पेंशन रोक दिया जायेगा | विभाग द्वार आपकी पेंशन का पैसा आपके बैंक खाते में नहीं भेजा जायेगा |



Bihar Pension Ekyc Online 2025 : ऐसे करे ऑनलाइन KYC

  • इसके लिए आपको सबसे पहले इस आर्टिकल के “Important Links” सेक्शन में जाना होगा |
  • वहां जाने के बाद आपको “For Online EKYC” का लिंक मिलेगा |
    जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने के नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको “e-Labharthi CSC Login (Click here)” का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर क्लिक करके आपको अपना CSC ID & Password डालकर Login करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ से आप अपना Ekyc कर सकते है | 




Bihar Pension Ekyc Online 2025 : Important Links


For Online EKYCClick HereNew Image

Popular posts from this blog

LPG Subsidy कैसे देखे | गैस का पैसा अपने अकाउंट में कैसे देखे आया है या नहीं |

Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2026 Download : बिहार बोर्ड मैट्रिक डमी एडमिट कार्ड जारी – यहाँ से करें डाउनलोड (Direct Link Active)

RRB Group D Admit Card 2025 Download Link (OUT)

Bihar New Scholarship 2025 : बिहार में आई नई स्कॉलरशिप योजना 10वीं/12वीं पास को मिलेगा 2 लाख तक स्कालरशिप – जल्दी करे आवेदन

Bihar Panchayat Sachiv Vacancy 2025: बिहार में 12वीं पास के लिए पंचायत सचिव के पदों पर बंपर भर्ती | Apply Online शुरू, ऐसे करें आवेदन

BSSC Karyalay Parichari Recruitment 2025 : बिहार कार्यालय परिचारी भर्ती Online Apply, Eligibility – Last Date Extended