Bihar Panchayat Sachiv Vacancy 2025: बिहार में 12वीं पास के लिए पंचायत सचिव के पदों पर बंपर भर्ती | Apply Online शुरू, ऐसे करें आवेदन

 


Bihar Panchayat Sachiv Vacancy 2025 :- बिहार में 12वीं पास युवाओ के लिए बहुत ही अच्छी भर्ती निकाली गई है | ये भर्ती पंचायत सचिव के पदों के लिए निकाली गई है | इन पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन शुरू कर दिए गये है जिसेक बारे में BSSC के तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दे दी गई है | अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो जल्द से जल्द जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करे |

Bihar Panchayat Sachiv Vacancy 2025 : इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या पात्रता रखी गई है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | Bihar Panchayat Sachiv Vacancy 2025 के लिए आवेदन करने से पहले इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Panchayat Sachiv Vacancy 2025 : Overviews

Post Name  

Bihar Panchayat Sachiv Vacancy 2025: बिहार में 12वीं पास के लिए पंचायत सचिव के पदों पर बंपर भर्ती | Apply Online शुरू, ऐसे करें आवेदन


Post Type Job Vacancy 

Vacancy Post Name पंचायत सचिव

Total Post 3532

Apply Date 15/10/2025 to 25/11/2025

Apply Mode Online

Official Website bssc.bihar.gov.in

Bihar Panchayat Sachiv Vacancy 2025 : Important Dates

Bihar Panchayat Sachiv Vacancy 2025 : इसके लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से शुरू कर दिए गये है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके |

General/OBC/EWS/Other State :- 100/-

SC/ST/PH :- 100/-

Female (Bihar) :- 100/-

Payment Mode :- Online

Bihar Panchayat Sachiv Vacancy 2025 : Post Details

Post Name Number of Post

पंचायत सचिव 3532


Bihar Panchayat Sachiv Vacancy 2025 : Education Qualification

पंचायत सचिव :- इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण |


ऑनलाईन आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटरमीडिएट / समकक्ष एवं उपरोक्त तालिका में वर्णित पदों के सामने उल्लिखित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट या समकक्ष की योग्यता भारत सरकार / राज्य सरकार के तहत स्थापित शैक्षणिक बोर्ड द्वारा निर्गत होनी चाहिए।


तकनीकी / वांछनीय योग्यता :- ऑनलाइन आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थियों को मान्यता

प्राप्त संस्थान से उपरोक्त तालिका में वर्णित पदों / विभागों के सामने उल्लिखित तकनीकी /वांछनीय योग्यता

धारण करना अनिवार्य है।


Bihar Panchayat Sachiv Vacancy 2025 : Age Limit


न्यूनतम आयु सीमा :- 18 (अठारह) वर्ष ।


अधिकतम उम्र सीमा :-


अनारक्षित (पुरूष) :- 37 वर्ष

पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) :- 40 वर्ष

अनारक्षित (महिला) :- 40 वर्ष

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) :- 42 वर्ष

सभी कोटि के दिव्यांग अभ्यर्थी उपर्युक्त कोटिवार अधिकतम उम्र सीमा के अतिरिक्त 10 वर्ष की छूट

Bihar Panchayat Sachiv Vacancy 2025 : Pay Scale 


वेतनमान :- लेवल – 3


Bihar Panchayat Sachiv Vacancy 2025 : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

=> इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस आर्टिकल के “Important Links” सेक्शन में जाना होगा |

=> वहां जाने के बाद आपको “For Online Apply” का लिंक मिलेगा |

=> जिस पर आपको क्लिक करना होगा |

=> इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |

=> जहाँ से आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |

=> इसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा |

=> जिसके माध्यम से Login करके आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |


Bihar Panchayat Sachiv Vacancy 2025 : Selection Process


Prelims Written Exam (प्रारंभिक परीक्षा)

Mains Written Exam (मुख्य परीक्षा)

Skill Test (यदि लागू हो)

Document Verification (दस्तावेज़ सत्यापन)

Medical Examination (चिकित्सा परीक्षण)


Bihar Panchayat Sachiv Vacancy 2025 : क्वालीफाइंग मार्क्स


कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग (सामान्य प्रशासन विभाग) द्वारा निर्गत संकल्प संख्या-2374, दिनांक-16.07.2007 के आलोक में लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा, जो निम्नांकित है:-


सामान्य वर्ग : 40 प्रतिशत ।

पिछडा वर्ग : 36.5 प्रतिशत ।

अ०पि० वर्ग : 34 प्रतिशत ।

अनु०जाति / जनजाति 32 प्रतिशत ।

महिला (सभी वर्ग) : 32 प्रतिशत ।

दिव्यांग (सभी वर्ग) : 32 प्रतिशत



Popular posts from this blog

LPG Subsidy कैसे देखे | गैस का पैसा अपने अकाउंट में कैसे देखे आया है या नहीं |

Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2026 Download : बिहार बोर्ड मैट्रिक डमी एडमिट कार्ड जारी – यहाँ से करें डाउनलोड (Direct Link Active)

RRB Group D Admit Card 2025 Download Link (OUT)

Bihar New Scholarship 2025 : बिहार में आई नई स्कॉलरशिप योजना 10वीं/12वीं पास को मिलेगा 2 लाख तक स्कालरशिप – जल्दी करे आवेदन

BSSC Karyalay Parichari Recruitment 2025 : बिहार कार्यालय परिचारी भर्ती Online Apply, Eligibility – Last Date Extended

Bihar Pension Ekyc Online 2025 : Bihar Pension eKYC New Portal : बिहार पेंशन ekyc के लिए नया पोर्टल शुरू, यहाँ से करे ऑनलाइन